टिहरी : नैनबाग शरदोत्सव विकास मेला और खेल प्रतियोगिता का देर रात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। कबड्डी प्रतियोगिता के ओपन पुरुष वर्ग में तोमर क्लब बणगांव नैनबाग ने प्रथम तथा टिहरी पुलिस की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान अर्जुन सिंह सिरोही को मिला।नैनबाग के सरदार सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव में समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि जौनसार और जौनपुर के लोगों में आपसी तालमेल अच्छा होने के साथ उनका आपस में रोटी बेटी का रिस्ता भी है। कहा प्रदेश में सरकारी नौकारियों के नाम घोटाले और धांधली हो रही है,प्रदेश की जनता सरकार से घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही है,लेकिन सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है,लेकिन सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है।