Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 4:27 pm IST


उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में नए साल से शुरू होगी फिक्स्ड हवाई सेवाएं


पिथौरागढ : नए साल पर उत्तरकाशी और चमोली को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इन दोनों ही जिलों से फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी है. उन्होंने बताया कि उड़ान 5.0 के टेंडर में चमोली के गौचर और उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ को छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं को शामिल किया जाएगा.केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में यह भी बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन को निर्देशित कर दिया गया है. फ्लाई बिग 31 जनवरी 2023 से इसका संचालन शुरू कर देगा. इसके तहत पिथौरागढ़-पंतनगर, पंतनगर-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-हिंडन, हिंडन-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-देहरादून और देहरादून-पिथौरागढ़ रूट पर फिक्सड विंग सेवाएं फ्लाई बिग द्वारा संचालित की जाएगी.