आइपीएल के नजदीक आने से क्रिकेट लवर्स की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। खिलाड़ी भी पूरे जोश मे नज़र आ रहे है। पिछले आइपीएल मे फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटलस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आइपीएल के इस सीजन को अधिक रोमांचक बताया है। अय्यर का कहना है कि ये सीजन दर्शकों को खेल के किसी भी मोड़ पर आश्चर्यचकित कर सकता है। अय्यर की इस बात से आइपीएल फैंस की नजर अब खेल की तरफ टिक गई है। गौरतलब है कि दिल्ली अबतक स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, लुकमान मेरीवाला, रिपल पटेल, विष्णु और मदिमारन सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ीयों को आइपीएल की बोली मे खरीद चुकी है।