Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 May 2023 6:40 pm IST


केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने पर उमड़ी भीड़, 15 मई के बाद यात्री कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन


मौसम खुलते ही चारधाम यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में चटक धूप निकली हुई है. वहीं, मौसम साफ होने के बाद प्रशासन ने भी केदारनाथ दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं. पहले बारिश और बर्फबारी के कारण प्रशासन ने 15 मई तक अस्थायी तौर पर केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी. हालांकि, जिन लोगों ने पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था, वो बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. हालांकि, अब 15 मई के बाद के ही रजिस्ट्रेशन होंगे.केदारनाथ धाम में इस बार यात्री लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. यात्रियों को बारिश और बर्फ से बचाने के लिए लाइन वाले स्थानों पर अस्थायी रेन शेल्टर भी लगाए गए हैं. बीते दो दिनों से बाबा केदार की नगरी में मौसम मेहरबान बना हुआ है. मौसम साफ होने के बाद भारी संख्या में यात्रियों का जमावड़ा केदारनाथ में लगा हुआ है. बाबा केदार के दर्शनों के लिये सुबह से ही धाम में लंबी लाइन लग रही है.