Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Apr 2022 7:56 am IST


13 दिनों में पेट्रोल 7.20 पैसे और डीजल 6.86 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा


Petrol-Diesel Prices Today पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार जारी उछाल के बीच रविवार को दाम स्थिर रहे। हालांकि हल्द्वानी (Petrol Diesel Prices in haldwani) में भी पेट्रोल शतक लगा चुका है। आज हल्द्वानी में पेट्रोल (Petrol) 100.17 और डीजल (Diesel) 93.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। शनिवार को दोनों की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमते बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा होता जा रहा है। जिसका असर खाद्य पदार्थों से लेकर हर सेक्टर में नजर आ रहा है। बीते महीने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल 99.39 और डीजल 92.99 प्रति लीटर बिका था। बीते 13 दिनों में दस दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 24, 31 मार्च और तीन अप्रैल को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। पिछले 13 दिनों में 10वीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। 13 दिनों में पेट्रोल जहां 7.20 रुपये और डीजल 6.86 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।