नैनीताल हाइकोर्ट ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की याचिका पर आज सुनवाई की। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति शरद शर्मा की एकलपीठ में हुई। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए तीन सप्ताह के बाद की तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान याचिकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अभी उन्हें अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। लिहाजा उनको याचिका में संसोधन करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाये।