देशभर में आगामी 30 अगस्त को
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा । इस खास अवसर पर उत्तराखंड का उत्तराखंड का
पहला न्यूज एप और वेब न्यूज चैनल “देवभूमि इंसाइडर” आपके लिए
लाया है एक खास मौका। इस मौके का लाभ उठाकर आप शानदार उपहार जीत सकते हैं । जी हां
इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बल्कि सिर्फ हमारे द्वारा दिए गए 3 स्टेप्स फॉलो करने है और आप एक शानदार इनाम के हकदार हो
सकते हैं।
इनाम पाने के लिए करना है बस ये काम-----
सबसे पहले आपको अपनी या अपने बच्चों की कृष्ण या राधा के गेटअप में एक सुंदर सी फोटो क्लिक करनी है।
फोटो क्लिक करने के बाद आपको हमारे इस नंबर ( 9557868320) पर वह फोटो सेंड करनी है।
अगर लकी कॉन्टेस्ट में आपकी वह फोटो चुनी जाती है तो आपको देवभूमि इंसाइडर की तरफ से एक शानदार उपहार दिया जाएगा