आम जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है इसी कड़ी में अब 12 रुपए वाला मैगी का पैकेट अब 14 रुपए का हो गया है। वहीं, 140 ग्राम वाला पैकेट 3 रुपए महंगा हो गया है।महंगाई की मार अब सभी की प्रिय मैगी पर। नेस्ले इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ गई हैं। साथ ही FMCG कंपनी एचयूएल (HUL–Hindustan Unilever Limited) ने चाय के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।