उत्तराखंड भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में पांच नवंबर को होने वाले मेगा शो की तैयारी कर ली है। प्रदेश के 35 शिवालयों के परिसरों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण होगा।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सरकार के मंत्रियों को भी दायित्व दिया गया है। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करा दिया है।