अल्मोड़ा-सरकार पर्यटन स्थलों से जुड़ीं सड़कों को बेहतर बनाने के दावे जरूर कर रही है, लेकिन सरकार के दावे धरातल पर नहीं उतर रहे हैं। कौसानी मार्ग पर कई जगह गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सोमेश्वर-कौसानी मार्ग से सामान्य दिनों में सैकड़ों वाहन आते जाते हैं। इस मार्ग से पर्यटकों को अलावा यात्री गरुड़, ग्वालदम, बागेश्वर, हल्द्वानी, रानीखेत, नैनीताल आदि पर्वतीय और मैदानी इलाकों को आते, जाते हैं। सोमेश्वर से कौसानी तक सड़क में डामर उखड़ा है। किनारे नालियां भी नहीं बनी हैं। बारिश में गंदा पानी सड़क पर बहते रहता है। कल्वर्ट अधूरे छोड़े गए हैं।