Read in App


• Tue, 2 Mar 2021 7:36 am IST


शादी की सालगिरह पर परिवार सहित दिया धरना, बाईपास निर्माण की मांग


क्षेत्र में लंबित पड़े गदरपुर बाईपास निर्माण की मांग को लेकर समाजसेवी तीश बत्रा ने शादी की 30वीं सालगिरह पर परिवार के साथ ग्राम झगड़पुरी में सांकेतिक धरना दिया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरने का समर्थन करते हुए बाईपास निर्माण नहीं होने पर रोष जताया। वक्ताओं ने एनएचएआई एवं प्रशासन को बाईपास मार्ग का निर्माण शुरू ना कराए जाने पर जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बाइपास निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एनएच मार्ग जल्द शुरू न किए जाने पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की। तय हुआ कि समाजसेवा में सक्रिय व्यक्ति सालगिरह या जन्मदिन पर बाईपास मार्ग के विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन और उपवास रखेगा।