विकास खंड के अंतर्गत आने वाले छह गांवों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। इन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए सरकार ने पांच किलोमीटर सड़क की स्वीकृति के साथ ही एक करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी है। विधायक चंद्रा पंत ने क्षेत्र में पहुंचकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया।
विकास खंड मूनाकोट के अंतर्गत आने वाले सेलकटिया, डुबरिया, विजयकांडा, घुईरा गांवों के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। विधायक चंद्रा पंत गांवों के लोगों की जरू रत को देखते हुए इस सड़क के लिए प्रयासरत थी। शासन ने अब इस सड़क को स्वीकृति दे दी है। पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क का लाभ छह से अधिक गांवों के लोगों को मिलेगा।