मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों उत्तराखंड में हैं। कोरोना काल में जहां बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी विदेशों में छुट्टियां मनाने चले गए, तो वहीं नेहा फुर्सत के पल उत्तराखंड में बिता रही हैं। शादी के बाद उन्होंने अपनी पहली होली भी उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अपने घर में सेलिब्रेट की थी। इन दिनों नेहा मायानगरी मुंबई से दूर पहाड़ों की हसीन वादियों में खूब आनंद ले रही हैं। हाल में उन्होंने पहाड़ से अपनी लुभावनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया। इन तस्वीरों में कभी वे आसमान की ओर इशारा करती दिख रही हैं तो कभी बहती नदी के पानी को छूकर प्रकृति की खूबसूरती को महसूस कर रही हैं। तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हमारा उत्तराखंड, सबसे सुंदर’। इन तस्वीरों में नेहा ब्लैक कलर की टी-शर्ट और लोअर में दिखाई दे रही हैं।