जल संस्थान की ओलागूंठ तोलागूंठ पेयजल योजना के अंतर्गत सेलीग्वाड़ के समीप पाइप लाइन के चोक होने के कारण चनौदा बाजार सहित ग्राम शैल और बूंगा में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण अनेक स्थानों में भूस्खलन के कारण पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसकी मरम्मत आज तक नहीं होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
विभागीय अवर अभियंता और कर्मचारी पिछले 4 दिनों से लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं. लेकिन कई जगह पाइप लाइन बंद होने और टूटने के कारण योजना अभी तक सुचारू नहीं हो सकी है. लोगों को दूर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है और राहगीरों, स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.