Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तानी दल आएगा दिल्ली, जलविद्युत परियोजना पर हो सकती है चर्चा


सिंधु जल समझौते के तहत जलविद्युत परियोजना पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी दल दिल्ली आएगा। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत पहुंचेगा। 

इस दौरान दोनों पक्षों में सिंधु जल समझौते के तहत प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष बाढ़ की अग्रिम सूचना और सिंधु जल के स्थायी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा करने की संभावना है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 1,000 मेगावाट क्षमता की पाकुल दुल पनबिजली योजना पर भी बात हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत आएगा जहां दोनों देश पीसीआईडब्ल्यू का आयोजन करेंगे। एक जून को यह दल पाकिस्तान वापस लौट जाएगा।

पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मेहर अली शाह ने कहा कि, ये 118वीं द्विपक्षीय बैठक होगी। इससे पहले दोनों देशों के बीच इसी साल 2 से 4 मार्च तक 3 दिवसीय वार्ता हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि, पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल ऐसी किसी भी जलविद्युत परियोजना का दौरा नहीं करेगा, जिसका निर्माण झेलम और चिनाब जैसी नदियों पर किया जा रहा है।