देहरादून। यातायात निदेशक केवल खुराना के एक्शन का असर बुधवार को देहरादून में देखने को मिला। पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों का चालान करने के बाद क्रेन की मदद से उठवाया। साथ ही ट्रैफिक पुलिस प्रमुख चौराहे पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल में जुटी रही। ताकि शहर में कहीं जाम ना लगे। बता दें कि मंगलवार को यातायात निदेशक केवल खुराना ने पांच ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया था। इसके बाद से ट्रैफिक पुलिस शहर में तमाम चौराहे पर मुस्तैद दिखी।