एंटरटेनमेंट की दुनिया की एक और हसीना शादी ने शादी रचा ली है। अब ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ की सिद्धी पटेल यानी मानवी गागरू ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। मानवी गगरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण को अपना हमसफ़र बना लिया है। बता दें कि मानवी ने किसी को कानों-कान अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी। उन्होंने सीधे शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर कीं और बताया कि उन्होंने सिर्फ अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कुमार वरुण के साथ शादी कर ली है। इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में, आज, 23-02-2023 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया है, आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें। हैप्पी 2023 #KGotVi.’ अभिनेत्री का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।