बागेश्वर-सभी दुकानें खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने अर्द्धनग्न होकर नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दुकानें बंद होने से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने सप्ताह में तीन दिन सभी दुकानें खोलने की मांग की। इस दौरान कोविड के नियमों का पालन करने का भी सरकार को भरोसा दिया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।