Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 11:06 am IST


नगर निगम बढ़ा सकता है कमर्शियल टैक्स


उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। कोरोना के कारण जहां व्यापारियों पर असर पड़ा है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के कमर्शियल टैक्स कोरोना का हवाला देते हुए टैक्स नहीं दे रहे हैं। तो वहीं कोरोना से नगर निगम के राजस्व पर भी असर पड़ रहा है। नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि कमर्शियल टैक्स कम आने के बाद सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक के दौरान सभी कर अधीक्षकों से पिछले वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें सभी अपनी रणनीति बताएंगे की किस तरह से टैक्स को बढ़ाया जाएगा।