उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में एवलांच होने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दो प्रशिक्षकों के हताहत हो गए।
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि, द्रौपदी का डंडा क्षेत्र में 28 लोगों का दल प्रशिक्षण के लिए गया था। इस दौरान वहां एवलांच की खबर आई है।
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि, एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे क्षेत्र की रेकी करेंगे। इसके साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ की टीम जल्द ही कैंप के लिए निकलेगी।