दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात दौरे पर वहां की जनता को कई तरह के आश्वासन दिए साथ ही कई एलान भी कर डाले।
केजरीवाल ने कहा कि, गुजरात में आप सरकार आई तो हर साल 15 लाख लोगों को नौकरी देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने हर युवा के लिए रोजगार का भी वादा किया। गौरतलब है कि, गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।
दऱअसल, गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां सीएम केजरीवाल ने कहा, गुजरात में महा-व्यापमं का मामला है। हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे। जो पेपर लीक बंद नहीं कर सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे।