रुद्रप्रयाग: मुख्यालय से लगे कस्बे पुनाड़ में बीते कुछ दिनों से लंगूरों के आतंक से लोग परेशान हैं। लंगूर खेतों में तैयार दाल और सोयाबीन जैसी फसलों को तबाह कर रहे हैं। कई बार आबादी क्षेत्र में पहुंचकर उत्पाती लंगूर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। उधर झुंड में लंगूरों के इधर-उधर दिखने से लोग भी भयभीत है।