हरिद्वार। कांग्रेस नेता कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करें। जगजीतपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का संबोधित करते हुए कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार को आम लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रैली का आयोजन कर पुतला दहन किया जाएगा। बैठक में विकास कुमार, नरेंद्र ठाकुर, जाहिद खान, राहुल, जितेंद्र, रवि आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।