ऋषिकेश में तिजोरी से बरामद हुई शराब की पेटी, आबकारी टीम ने महिला सहित दो को दबोचा
चंद्रेश्वर नगर की एक महिला सहित दो शराब तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से तीन पेटी शराब बरामद हुई हैं. आबकारी विभाग ने आरोपियों के घर में रखी अलमारी के अंदर बने तिजोरी से शराब की बोतलें बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम मुखबिर ने आबकारी विभाग को सूचना दी कि चंद्रेश्वर नगर के दो घरों में शराब का अवैध धंधा चल रहा है. सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दोनों घरों में छापेमारी की. घर की तलाशी लेने पर पहले तो शराब बरामद नहीं हुई. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने कहा कि दोनों घरों से 2 पेटी देसी और 1 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान लाल बहादुर साहनी और रोमा देवी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में आबकारी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.