Read in App


• Mon, 31 May 2021 9:24 am IST


लघु एवं मध्यम वर्गीय उद्योगों ने कोरोना से निपटने को सोंपी 8 टन से ज्यादा राशन सामग्री


उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार संकल्पित ....गणेश जोशी
हरिद्वार। प्रदेश के उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना के मौजूदा संकट काल में हम सभी को एक दूसरे की मदद के लिए काम करना है । उन्होंने औद्योगिक इकाइयों तथा उनसे जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कोविड-19 की जा रही सेवा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के विकास में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है ।
रविवार को सिडकुल हरिद्वार तथा रुड़की से जुड़े सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों एवं जनहित के कार्य से जुड़े सगठनों रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर एसोसिएशन सिडकुल, शिव शक्ति सेवा समिति, हरिद्वार और बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए 8 टन राशन की 480 राशन किट प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को देहरादून प्रदान की। इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लघु एवं मध्यम वर्गीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता और सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक गणपत सिंह रावत भी मौजूद रहे ।
सभी सिडकुल एवं बहादराबाद के एमएसएमई उद्योगों द्वारा एकत्र की गई राशन किट को हरिद्वार से जीएम डी आई सी  पल्लवी गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। इस दौरान उद्योग मंत्री गणेश जोशी से सभी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत एमएसएमई उद्योगों के श्रमिकों एवं उनके परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया गया जिसे को शासन स्तर पर जल्दी ही कार्रवाई कराने का भरोसा कैबिनेट मंत्री द्वारा दिलाया गया । रुड़की से भेजी गई राशन किट की गाड़ी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री बी.बी गुप्ता एवं संस्था के अन्य सदस्यों बीरेंद्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, दमन सरीन एवं राजीव धामी के साथ मिलकर अपने निवास स्थान से रवाना किया। 
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी  को राशन किट सुपुर्द करने के अवसर पर हिमेश कपूर अध्यक्ष सेवा, विकास गर्ग ,महासचिव सेवा सुधीर कुमार ,उपाध्यक्ष सेवा ,मनोज मिश्रा सचिव सेवा , राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष, अजय गर्ग सचिव एवं केतन भारद्वाज, रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,  बाबू ,पुनीत गोयल सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर एसोसिएशन सिडकुल हरिद्वार, साधु राम सैनी अध्यक्ष, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद और देवेंद्र शर्मा एवं रंजीत जालान शिव शक्ति सेवा समिति से उपस्थित रहे। उद्योग मंत्री गणेश जोशी  ने सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।