रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप में घर से ग्राहकों को गांजा बेच रहे दो युवकों को लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 233 ग्राम गांजा बरामद किया। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया, साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बी ब्लॉक, ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज मंडल पुत्र ठाकुर मंडल के खिलाफ स्थानीय लोग लगातार नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायत कर रहे थे। मंगलवार रात भी सूरज मंडल अपने साथी रवींद्रनगर निवासी योगेश पुत्र चंद्रपाल सक्सेना के साथ घर से कुछ लोगों को गांजा बेचने की तैयारी कर रहा था। इसका पता चलते ही स्थानीय निवासी अमलेंदु ढाली पुत्र आंनद ढाली ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज तथा योगेश को दबोच लिया। साथ ही सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल ट्रांजिट कैंप धीरेंद्र कुमार, एसआई मनोज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके पास से 233 ग्राम गांजा बरामद किया।