कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज देश के दूसरे सीडीएस अनिल चौहान के गांव गवांणा पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सीडीएस अनिल चौहान के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. गवांणा गांव पहुंचे धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से गांव तक सड़क पहुंचाने का वादा किया.डॉ धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से कहा गांव से लेकर खिर्सू तक सड़क का जल्द डामरीकरण किया जाएगा. साथ ही गांव तक सड़क बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. धन सिंह रावत ने ग्रामीणों को बताया वे कुछ दिनों पहले ही सीडीएस अनिल चौहान से मिलने गए थे. उन्होंने बताया की सीडीएस अनिल चौहान एक माह बाद अपने गांव आएंगे. उन्होंने कहा सीडीएस के गांव आने पर एक बड़ा भव्य कार्यक्रम गांव में ही आयोजित किया जाएगा