Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 11:30 am IST


टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों में जोरदार टक्कर, चार जवान घायल


चंपावत : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सूखीढांग के पास एसएसबी की बस और ट्रक की टक्कर में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए। सभी घायलों को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल एक जवान को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। चंपावत स्थित एसएसबी की पंचम वाहिनी में शनिवार को फायरिंग होनी है। इसके लिए शुक्रवार शाम एसएसबी की बस जवानों को लेकर चंपावत से कमलपथ आ रही थी। इसी दौरान सूखीढांग के पास सामने से आ रहे कैंटर से बस की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 42 में से चार जवान घायल हो गए। इनमें प्रवीण कुमार (25) पुत्र उमा शंकर, अरुण (31) पुत्र फिरते, संतोष कुमार (30) पुत्र बिहारी शाह और प्रेम (45) शामिल हैं। सूचना मिलते ही चल्थी से पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को टनकपुर अस्पताल भेजा। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण प्रेम को हल्द्वानी रेफर किया गया है जबकि शेष तीन जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।