Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 10:43 am IST

राजनीति

हरीश दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा ने हरीश रावत के पक्ष में की वोट अपील


लालकुआं : जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। लालकुआं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टोलियां बनाकर घर-घर जाकर प्रचार किया। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने लालकुआं और बिंदूखत्ता क्षेत्र में जगह- जगह पर नुक्कड़ सभाएं की। जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के सबसे वरिष्ठ और जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इस लालकुआं विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। यह क्षेत्र के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। यहां की जनता विधायक ही नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री चुनने का काम करेगी। रावत के विधायक और मुख्यमंत्री बनते ही विधानसभा क्षेत्र के सारे विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।