Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 8:49 am IST


20 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में फॉर्म और कर्मचारियों पर केस


देहरादून। सीबीआई देहरादून ने 20 करोड़ 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी में दिल्ली की एग्रो ग्रुप फॉर्म, गारंटर और सरकारी कर्मचारी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बैंक से कैश क्रेडिट लिमिट बनवाने के लिए फर्जी बैलेंस शीट समेत अन्य कूट रचित दस्तावेज जमा कराए गए। सीबीआई के अनुसार गाजियाबाद स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड सरोज कुमार दास ने कल्याण मार्ग मंडावली दिल्ली स्थित मैसेज एग्रो पंकज शर्मा पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी छतरपुर नई दिल्ली, सुनील कुमार चौहान पुत्र राम स्वरूप निवासी एसएफएस फ्लैट माया एनक्लेव हरी नगर साउथ वेस्ट दिल्ली, ग्रीन पार्क हसनपुर दिल्ली रोड सहारनपुर स्थित मेसर्स आर्यन एसोसिएट्स, मैसेज ग्लोबल वैल्यू एंड एसोसिएट्स और अज्ञात में सरकारी कर्मचारी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है।