उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की mains परीक्षा के लिए शुल्क न देने से बाहर कर दिए गए छात्रों को अब उनको शुल्क देने का एक मौका दिया है। जानकारी के मूताबिक अब छात्र वेबसाइट पर जाकर फीस भरी जा सकती है। इसी के चलते परीक्षा की नई तिथि 14 से 17 oct के बीच करवाई जाएगी।