Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Sep 2022 3:38 pm IST


Golden Hillock स्कूल में मून टीम ने किया स्पोर्ट चैरिटी मीट अप का आयोजन


देहरादून : देहारदून के लखीबाग में स्थित स्कूल Golden Hillock  स्कूल  में मंगलवार को स्पोर्ट चैरिटी मीट अप का आयोजन किया गया। बता दें , कि इस मीट अप का आयोजन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TIKI की मून फैमिली द्वारा किया गया था। दरअसल शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TIKI की मून फैमिली आए दिन चैरिटी मीट-अप का आयोजन करती है। इसी कड़ी में ब्लू टिक क्रिएटर मून ( moon1212) स्कूल पहुंची और अपने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर बच्चों के साथ कईं प्रकार के खेलों में भाग लिया। इस दौरान विघालय के 30 बच्चों को मून और उनकी टीम ने चिप्स जैसी अन्य सामग्री वितरित की। खेलों के विजेताओं को मैडल भी दिए गए। गौरतलब है कि, इस आयोजन में  प्राधानाचार्य राखिमा तोमर के साथ ही अन्य शिक्षक मौजूद रहे।