Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 2:36 pm IST


एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा था युवक, सेवा वीरों ने पकड़ा


वहीं एम्स ऋषिकेश में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को सेवा वीरों द्वारा पकड़ा गया है. एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ गहन जांच पड़ताल के लिए भी कहा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल के मुताबिक आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहा एक युवक सेवा वीरों को दिखाई दिया. युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया. पूछताछ में युवक की बातें संदिग्ध प्रतीत हुईं. जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए.