कोलकाता नाइट राइडर्स 7 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची हैकोलकाता के इस सफर में खास बात यह है कि सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है हालांकि खुद उनके कप्तान ऑयन मॉर्गन अपवाद रहे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मॉर्गन का फॉर्म आईपीएल 2021 में किसी सपने से कम नहीं रहा है मॉर्गन आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में सिर्फ 129 रन ही बना सके है। उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे है जबकि औसत 11.72 का है। मॉर्गन सफेद गेंद के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन आईपीएल में इस बार वह बुरी तरह असफल रहे। आईपीएल फाइनल में केकेआर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।मॉर्गन इस मुकाबले में बल्लेबाजी में नाकामी का दाग धोना चाहेंगे। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि मॉर्गन ने बल्ले से इतना कुछ नहीं किया है कि अगले सीजन में केकेआर की टीम में जगह बना सके. सहवाग को तो यहां तक लगता है कि कोलकाता फ्रेंचाइजी अगले साल होने वाली मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान को रिटेन भी नहीं करेगी,सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मॉर्गन के हुए विवाद का भी जिक्र भी किया है। सहवाग ने तंज कसते हुए कहा कि मॉर्गन ने बात करने के अलावा बहुत कुछ नहीं किया है।