टिहरी-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए चार साल के कार्यकाल को विफल बताया है। कहा कि सरकार के पास चार साल की चार बड़ी उपलब्धि भी जनता को बताने लायक नहीं है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जो युवाओं को रोजगार से लेकर जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेगी। बृहस्पतिवार को गजा में आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस नेता भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर बरसे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया था। वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रही है। कहा कि युवा रोजगार के लिए, जनता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और उपनल कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों के लिए आंदोलित है, लेकिन भाजपा केवल सीएम का चेहरा बदलकर अपने पापों को छिपा रही है।