करीब 9 माह के लंबे अंतराल के बाद आज से प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान खुल गए। सरकार ने पहले चरण में यूजी और पीजी के प्रथम और अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल कक्षाएं शुरू की हैं जबकि थ्योरी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। इसके साथ ही छात्रों को कोविड़ 19 की गाइडलाइन के तहत ही कॉलेज में एंट्री मिलेगी। साथ ही छात्रों को अभिभावकों का सहमतिपत्र पत्र लाना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा दूसरे राज्यों के छात्रों को कोरोना जांच की रिपोर्ट के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए फिलहाल कॉलेजों में कम और शिफ्ट वाइस छात्र बुलाएं जा रहे हैं.
आज से खुलेगा डीएवी,डीबीएस और एमकेपी कॉलेज