चंपावत-कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर तवाघाट से शुरू हुई ग्रिफ की साइकिल रैली 406 किमी. का सफर तय कर शुक्रवार को टनकपुर पहुंच कर संपन्न हुई। ग्रिफ के 61 वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां हीरक परियोजना मुख्यालय में साइकिल रैली के प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया।