बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का नाम बीते कई दिनों से ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसके बाद कई सारे खुलासे भी हुए।
![](https://jantaserishta.com/h-upload/2022/01/08/1600x960_1452512-navbharat-times-12.jpg)
जहां कुछ दिन पहले ईडी ने इस बात का खुलासा किया था कि, ठग सुकेश अभिनेत्री जैकलीन को ढेर सारे महंगे तोहफे भी दिया। इस बीच अब ईडी की चार्जशीट में यह बात सामने आई है कि, सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था। इतना ही नहीं उसने मुंबई के जुहू में भी जैकलीन के लिए बंगला बुक किया था।
ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी खुलासा किया कि, जैकलीन सुकेश के सभी काले कारनामों के बारे में जानती थीं, लेकिन इसके बाद भी वह उनसे महंगे गिफ्ट लेती गईं। आगे यह भी बताया गया कि, सुकेश जैकलीन के माता-पिता को बहरीन में एक घर भी तोहफे में दे चुका है।
सुकेश इस बारे में अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को सबकुछ बता चुका है। आपको बता दें कि पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराई थी। यही नहीं जैकलीन के लिए सारे महंगे तोहफे पिंकी ही पसंद किया करती थीं। जब सुकेश उन सभी तोहफे की पेमेंट कर देता था तब जबकर पिंकी वह सभी तोहफे जैकलीन को दे देती थी। इसमें पिंकी को भी करोड़ों रुपये मिल चुके हैं। फिलहाल बता दें कि ईडी इस बारे में जांच कर रही है।