Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 10:00 pm IST


Vande Bharat Express को हरीश रावत ने बताया चुनावी ट्रेन, काठगोदाम से भी चलाने की मांग


उत्तराखंड को कल (25 मई) पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो दिल्ली (आनंद विहार) से देहरादून के बीच चलाई जाएगी. वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय के साथ उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. देहरादून रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर खास इंतजाम किए हैं. एक तरफ वंदे भारत ट्रेन के संचालन को बीजेपी सरकार जहां अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है तो वहीं विपक्ष के बड़े नेता हरीश रावत ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर सरकार पर तंज सका हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जब वंदे भारत ट्रेन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज सकते इसे चुनावी ट्रेन बताया. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने कई चुनावों में बीजेपी की जय जयकार की. लेकिन पिछले 9 सालों में रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड कोई नई ट्रेन नहीं दी. हालांकि अब 9 साल बाद उत्तराखंड को केंद्र ने एक ट्रेन दी है, लेकिन कही ये चुनावी ट्रेन ही बनकर न रह जाए. वंदे भारत ट्रेन स्थाई रूप से चलेगी भी या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.यदि वंदे भारत एक्सप्रेस स्थाई रूप से चलेगी तो फिर काठगोदाम से भी वंदे भारत चलनी चाहिए.