Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 8:11 am IST


दून अस्पताल में बच्चों के अत्याधुनिक आईसीयू में बढ़ाये जायेंगे सात और बेड


राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने बच्चों के अत्याधुनिक आईसीयू में सात और बेड बढ़ा दिए जाएंगे। इसमें आठ बेड पहले ही बन चुके हैं।


प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में अब तक बच्चों का आईसीयू पहले नहीं था। इसके कारण आईसीयू की जरूरत पड़ने पर बच्चों को परिजन निजी अस्पतालों में ले जाने को मजबूर होते थे पर दून अस्पताल में बन रहे आईसीयू वार्ड के सभी बेड वेंटिलेटर से युक्त होंगे। बेड के पास ही एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध होंगी।