जसपुर। नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन हवन-यज्ञ कर गन्ने की चेन में गन्ना डालकर किया गया। सोमवार को चीनी मिल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान, गन्ना सचिव हरबंस चुघ, एमडी उदयराज सिंह, गन्ना आयुक्त एचडी पांडे, महाप्रबंधक आरके सेठ, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश एवं क्षेत्र के किसानों ने हवन-पूजन कर गन्ने की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।