DevBhoomi Insider Desk • Thu, 13 Jan 2022 8:00 am IST
लालू ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल
पटना: हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात के मायने को शिष्टाचार की ओट में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। तेजस्वी के पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पहल पर महज दो दिन पहले ही वामदलों के प्रमुख नेताओं से चंद्रशेखर की मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के अपनी ओर से चार्टर प्लेन भेजकर तेजस्वी को पटना से हैदराबाद बुलाने और मिलने का मतलब सामान्य नहीं हो सकता। दक्षिण भारत के इस प्रमुख नेता की राजनीतिक बुनियाद कांग्रेस और भाजपा से एक समान दूरी पर है।