पिथौरागढ़। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक नरेंद्र भंडारी रविवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने पर्यटक आवास गृह, लंदन फोर्ट, निगम की निर्माण एजेंसी, गैस सेवा के कर्मचारियों और प्रबंधक से वार्ता कर आय-व्यय की जानकारी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निगम को आगे बढ़ाने के लिए एक टीम वर्क के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने निगम के कार्यालय का निरीक्षण करने से पूर्व कैलाश मानसरोवर यात्री वाटिका और लंदन फोर्ट परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत लगाया। जनपद मुख्यालय में पहली बार प्रबंध निदेशक के पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने उनका स्वागत किया।