रुद्रप्रयाग: चण्डिका स्पोर्ट्स क्लब ल्वारा के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में ल्वारा ने फली पसालत को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं बच्छणस्यूं पीपली में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में उफरीखेतू लॉयन्स ने क्वल्ली इलेवन को 55 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। क्लब के अध्यक्ष कुलदीप भटट ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार के साथ ट्राफी एवं उप विजेता टीम को 21 हजार के साथ ट्राफी प्रदान की जाएगी।