Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 7:00 am IST


हरिद्वार के ज्‍वालापुर में एक युवक को बैट से पीटकर किया घायल, एक हिरासत में


हरिद्वार जनपद के ज्‍वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को क्रिकेट बैट से पीट घायल करने के मामला सामने आया है। इस पर पीड़ित पक्ष ने आरोपितों की गिरफ्तार की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का। ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती निवासी विकास बस्ती स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। किसी बात को लेकर उसकी पेट्रोल पंप कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि पेट्रोल कर्मचारियों ने उसे पीटा। जिससे वह जख्मी हो गया। लहुलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्ती के युवक की पिटाई की सूचना पर वाल्मीकि बस्ती के लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया। तनाव को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वहीं, कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।