Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Aug 2023 3:48 pm IST


मसूरी: 50वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में विवाद


मसूरी: सेंट जार्ज कॉलेज मसूरी की ओर से आयोजित 50वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवादों में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि दो खिलाड़ियों द्वारा नियमों के उल्लंघन कर देहरादून फुटबॉल लीक खेले जाने पर दोनों खिलाड़ियों समेत दों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जिसके बाद टीम के सदस्यों ने मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा किया.

हंगामा हुआ तो मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को होने वाले सभी मैच रद्द कर दिए है. स्कूल प्रबंधन के सदस्य कलम सिंह बर्थवाल का कहना है कि मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले 50 सालों से जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, लेकिन इस लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है