Read in App


• Sat, 8 May 2021 9:08 am IST


ठांडी और जालंग गांव में गठित की कोविड निगरानी समिति


उत्तरकाशी-कोविड महामारी से निपटने के लिए सिर्फ सरकारी तंत्र पर निर्भर रहने के बजाय लोगों को स्वयं भी जागरूक होने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने ठांडी और जालंग गांव में कोविड निगरानी समिति का गठन किया है। यह समिति जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सेतु का कार्य करेगी।