Read in App


• Mon, 10 May 2021 3:09 pm IST


श्रीनगर में सोमवार और मंगलवार को बाजार बंदी


पौड़ी-शहर के व्यापारियों की मांग को स्वीकारते हुए प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्रांर्गत दो दिन की बाजार बंदी की स्वीकृति दे दी है। बाजारबंदी के दौरान दूध की डेरी 12 बजे तक खुल सकेगी। निजी चौपहिया एवं दुपहियों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। शहर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बाजार में हो रही भीड़भाड़ को देखते हुए व्यापार सभा श्रीनगर ने प्रशासन से नगर क्षेत्र में एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन (पूर्ण रुप से बाजार बंदी) लगाने की मांग की थी। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके। एसडीएम श्रीनगर रविंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार (10 मई) से बुधवार सुबह सात बजे तक बाजार बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में दूध की डेरी मध्याह्न 12 बजे तक खुली रहेंगी। बाजार बंदी के दौरान मेडिकल स्टोर/क्लीनिक/पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी पूरे दिन खुले रहेंगे। साथ ही निजी दुपहिया एवं चौपहिया वाहन नहीं चलेंगे।