लातेहार जिले में हाथियों के झुंड ने तीन साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. मल्हान पंचायत में एक ईंट भट्ठे के पास बनी झोपड़ी में 30 वर्षीय मजदूर फानू भुइंयान अपनी पत्नी बबीता देवी और तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था. यह इलाका राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर है.चंदवा इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि यहां हाथियों का एक झुंड ईंट भट्ठा क्षेत्र में आधी रात के बाद पहुंच गया. हाथियों फानू सहित उसकी पत्नी व बेटी को कुचलकर मार डाला. इसी के साथ हाथियों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया. ईंट भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूर भाग निकले.