राजावाला भाऊवाला क्षेत्र में एक युवक ने कमरे के अंदर पंखे के कुंडे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। कमरे से और मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान था।
सोमवार तड़के कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राजावाला भाऊवाला क्षेत्र में एक युवक ने पंखे की कुंडी पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर सेलाकुई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त विनोद पंत (30) पुत्र दिनेश पंत मूल निवासी ग्राम पांणखी पोस्ट ऑफिस चाकीसैण थाना थलीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी राजावाला सेलाकुई के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है।
थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि मृतक विनोद पंत वर्तमान समय मे मोहन प्रसाद गौड़ पुत्र माधवानंद गौड़ निवासी राजावाला सेलाकुई की गौड रसोई रेस्टोरेंट में काम करता था। होटल मालिक और होटल में काम करने वालों ने पुलिस को बातया कि मृतक विनोद पंत काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। बताया कि मृतक के शव का परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।